Saturday, 14 January 2023

Dharamshala मै होने वाले टेस्ट मैच को लेकर David Warner की पोस्ट हुई viral

धर्मशाला मै होने वाले टेस्ट मैच के लिए उत्सक् ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी डेविड वार्नर। 

india vs australia test series 2023

Ind vs aus
जिस बीच David Warner ने Instagram पर की पोस्ट viral हो रही। उन्होंने post को लिखते हुए कहा फिरसे उस जगह की और। क्या आप इस मैदान का नाम बता सकते है। 
india vs australia test series 2023
HPCA ने इसके लिए अपनी पूरी तयारी कर ली है। 20 फरवरी तक मैदान का काम पूरा कर लिया जायेगा। धर्मशाला मै काफी बारिश होती है जिस से मैच नही हो पाते पर इस बार ग्राउंड को उखाड़ कर नया बनाया गया है। जिसमे ग्राउंड के नीचे पaipo का इस्तेमाल हुआ है। ताकि मैच लोग देख सके। 

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) की टीमें एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में टकराने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs Australia Test Series 2023) के लिए भारत आएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 13 मार्च तक चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हमेशा ही रोमांचक मुकाबले होते हैं लेकिन जब ये टीमें टेस्ट में आमने-सामने होती हैं तो रोमांच दोगुना हो जाता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार टेस्ट में 2020-21 में टक्कर हुई थी जहां भारत ने इतिहास रचा था. अब ऑस्ट्रेलिया उस हार का बदला लेने के लिए भारत आ रही है। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से एक रोमांचक सीरीज देखने को मिलेगी। 

David Warner Retirement वार्नर ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच। 
दोनों टीमों के बीच मैदाम पर कई तरह के किस्से जग-जाहिर हैं. लेकिन 2007-08 में खेली गई बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विवादों की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा की विषय बनी रही। आज भी उस मैच के किस्से कोई खिलाड़ी भूला नहीं होगा। चाहें वो मंकी गेट कांड हो या ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग का झूठा कैच. उस सीरीज में वेस्टइंडीज अंपायर स्टीव बकनर ने भारत के खिलाफ इतने गलत फैसले दिए कि आईसीसी को भारत के खिलाफ उन्हें अंपायरिंग करने से रोकना पड़ा। सिडनी में लगभग 15 साल पहले 6 जनवरी, 2008 को क्रिकेट जगत में एक ऐसा कुछ हुआ जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।इस मामले के बाद सीरीज को रद्द करने तक की नौबत आ गई। उस विवाद ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को भी घसीट लिया. एंड्रू सायमंड्स और हरभजन सिंह के बीच इसी मैच में मंकी गेट कांड हुआ था। हालांकि अब दोनों टीमों के बीच मैदान पर अग्रेशन जरूर दिखाई देता है लेकिन साथ में दोस्ती का माहौल भी रहता है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

SNG – Leading Manufacturers Ampoules and vials - Shreenainaglass

Shree Naina Glass: Manufacturer Of Glass Ampoules & Vials Of ... SNG – Leading Manufacturers Ampoules and vials - Shreenainaglass shreen...