Friday, 13 January 2023

Ind vs Aus: धर्मशाला में होगा भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, स्टेडियम में तैयारियां हुईं शुरू हुई।


 Dharmshalaइंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक चलेगा। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. विश्व के बेहतरीन स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला स्टेडियम को भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए तैयारियों को काम तेजी से चलाया जा रहा है. टेस्ट मैच के लिए 15 फरवरी तक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.  


_तक मैदान में नई आउटफील्ड भी पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। एचपीसीए की ओर से पूरे मैदान को 20 फरवरी तक तैयार करने की योजना है और इस अभी से काम शुरू दिया गया है। इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच नई आउटफील्ड पर खेला जाएगा। एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए मध्य की पांच नंबर पिच को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैच में पिच पांच दिन तक एक जैसी खेले, इसके लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा प्रैक्टिस एरिया में भी पिचों को भी समय से पहले तैयार कर लिया जाएगा।


1 comment:

SNG – Leading Manufacturers Ampoules and vials - Shreenainaglass

Shree Naina Glass: Manufacturer Of Glass Ampoules & Vials Of ... SNG – Leading Manufacturers Ampoules and vials - Shreenainaglass shreen...